आखिरकार टाटा ग्रुप (Tata Group) और बिग बास्केट (Big Basket) के बीच डील पूरी हो गई. Tata डिजिटल ने ऑन लाइन ग्रोसरी कंपनी बिग बास्केट में 64% की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. इस डील के साथ ही अब वो Amazon, Flipkart और Jio मार्ट के साथ ई-कॉमर्स की रेस में शामिल हो गई है. फिलहाल इस डील को लेकर टाटा ग्रुप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हालांकि रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये डील करीब 9500 करोड़ रुपए में हुई है. मार्च 2021 में ही इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI ) ने मंजूरी दे दी थी. इस डील के बाद अब चीन की अलीबाबा और एक्टिस एलएलपी बिग बास्केट से बाहर हो जाएंगी. आपको बता दें कि भारत में बिग बास्केट का कारोबार 25 शहरों में फैला है.