TATA Motors: घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल वाहनों (Commercial vehicle) की कीमतों में एक जनवरी से 2.5 फीसदी तक वृद्धि करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि कच्चे माल (raw material) की लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को बताया कि कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला सभी श्रेणियों (all segments) पर लागू होगा. मध्यम एवं भारी कमर्शियल वाहन, मध्यवर्ती एवं हल्के कमर्शियल वाहन, छोटे कमर्शियल वाहन और बसों के दाम भी बढ़ेंगे.
टाटा मोटर्स ने कहा कि इस्पात, एल्युमिमियम और अन्य बहुमूल्य धातुओं के दामों में हुई वृद्धि के साथ दूसरे कच्चे माल की भी लागत बढ़ने से वाणिज्यिक वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. कंपनी ने कहा कि इस लागत वृद्धि का एक बड़ा बोझ वह खुद उठा रही है, लेकिन वाहनों की कीमतों में थोड़ी वृद्धि कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर भी डालना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: SUV Cars @2022: XUV 900 से लेकर Tata Coupe तक, अगले साल ये SUV कारें हो सकती हैं लॉन्च
बता दें इसके पहले मारुति सुजुकी, मर्सिडीज बेंज और ऑडी ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.