TCS Net Profit Jumps: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का जून तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 28.5% बढ़कर 9008 करोड़ रुपये रहा है. TCS की तरफ से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस दौरान कंपनी की आमदनी 18.5 फीसदी बढ़कर 45,411 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 38,322 करोड़ रुपये थी.
इन नतीजों के बाद कंपनी के बोर्ड ने 7 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. साथ ही कंपनी ने बंपर हायरिंग का भी मुकाम हासिल किया है. जून तिमाही के दौरान कंपनी ने 20,409 लोगों की हायरिंग की और अब TCS के कुल कर्मियों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है.