अपने अजीबोगरीब बयानबाजी के लिए मशहूर पाकिस्तान सरकार के मंत्री शेख रशिद अहमद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों पर आंसू गैस के गोले दागने के फैसले पर कहा कि आंसू गैस के उन गोलों का लंबे वक्त से इस्तेमाल नहीं हुआ था. ऐसे में आंसू गैस के गोलों की क्वालिटी जांचने के लिए उनका टेस्ट करना जरूरी था. शेख रशिद अहमद ने अपने ही अंदाज में कहा कि थोड़ी मात्रा में ही आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया, ज्यादा नहीं. बता दें कि पाकिस्तानी पुलिस ने 10 फरवरी को वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी की मांग लेकर प्रदर्शन करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर आंसू गैस के गोले दागे थे.