बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'धमाका' का टीज़र सामने आया है. इसे उन्होंने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर पोस्ट किया है. टीज़र में कार्तिक न्यूज़ एंकर अर्जुन पाठक की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. Netflix पर आने वाली इस फिल्म की झलक से ऐसा लग रहा है कि इसमें टीवी न्यूज़ पर तंज देखने को मिलेगा. बता दें कि 'प्यार का पंचनामा' से फेमस हुए कार्तिक की 2021 में कई और फिल्में भी आने वाली हैं.