मनोज बाजपेयी स्टारर 'Silence... Can You Hear It?' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इस आने वाली फिल्म की झलक बाजपेयी ने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर पोस्ट की है. ZEE5Premium पर आ रही इस फिल्म में एक केस सॉल्व करने की कोशिश होगी. टीज़र के कैप्शन में सवाल पूछा गया है कि क्या ये केस सॉल्व हो पाएगा? टीज़र में बस एक ही डायलॉग है- "हर ख़ामोशी में ज़ुबान नहीं होती." फिल्म में बाजपेयी के साथ प्राची देसाई नज़र आएंगी. फिल्म इस महीने की 24 तारीख़ को रिलीज़ हो रही है.