बिहार में इन दिनों राजद नेता तेज प्रताप यादव का 'आजादी पत्र' मुहिम खूब चर्चा में है. दरअसल, अपने पिता लालू यादव की रिहाई के लिए तेज प्रताप ने ये मुहिम चलाई है. इसमें वे पिता के समर्थकों के भेजे पोस्टकार्ड पर आजादी पत्र लिख राष्ट्रपति भवन भेज रहे हैं. अब तक 50 हजार से ज्यादा पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि वे तब तक ये पत्र भेजते रहेंगे, जब तक उनके पिता की रिहाई नहीं हो जाती है. बता दें कि तेज प्रताप ने पिता लालू यादव के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्हें रिहा किए जाने की मांग की है. हालांकि, इस अभियान को पार्टी के अन्य नेताओं का समर्थन मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. अब तक कोई बड़ा नेता उनके कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ है.