समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हमला किया गया. हमले में उनका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से वह बाल-बाल बच गये. सुरक्षाकर्मियों ने हमला करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया है. अब माना जा रहा है कि तेज प्रताप की सुरक्षा पर प्रशासन जल्द ही कोई फैसला कर सकती है.