लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और RJD विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की मंगलवार रात अचानक तबीयत खराब (Sick) हो गई. तेज प्रताप के सरकारी आवास पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उनसे मिलने पहुंचे. यहां डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया. हालांकि अब डॉक्टरों का कहना है कि तेज प्रताप की तबीयत स्थिर है. मौके पर पहुंचे चिकित्सकों का कहना है कि तेज प्रताप ने हाल ही में कोरोना की वैक्सीन (Vaccine) ली है, जिसके चलते उन्हें सामान्य लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि तेज प्रताप को बुखार और बदन दर्द की शिकायत है, जो कि जल्द ही ठीक हो जाएगी.
बता दें कि 30 जून को तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था. दोनों ने पटना के मेदांता अस्पताल में स्पुतनिक का टीका लिया था.