बिहार में RLSP के JDU में विलय से पहले ही पार्टी में बगावत शुरू हो गयी है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP के कई नेताओं ने अब RJD का दामन थाम लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, महिला सेल की प्रमुख मधु मंजरी और पार्टी के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ तेजस्वी की पार्टी RJD में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP का नीतीश कुमार की पार्टी JDU में मर्जर होने जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि 14 मार्च को कुशवाहा अपनी पार्टी की अहम बैठक के बाद इसे लेकर अंतिम निर्णय भी लेने वाले हैं, पर इससे पहले ही उनकी पार्टी में ही टूट हो गई है.