केंद्र द्वारा पास किए विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ शनिवार को तेजस्वी यादव ने विरोध प्रदर्शन किया. तेजस्वी यादव ने अपने पार्टी समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि वो किसानों के साथ हैं और महागठबंधन में शामिल दल भी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. तेजस्वी ने सरकार से मांग की है काले कानून वापस लिए जाएं और कृषि क्षेत्र का निजीकरण नहीं होना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी बोले कि बिहार में एपीएमसी खत्म कर दिया गया जिससे किसान आज तक जूझ रहे हैं.