तेलंगाना (Telangana) के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी (Labor Minister Malla Reddy) ने रेप और हत्या के मामले में बेलगाम बयान दिया है. मंत्री जी ने कहा है कि हम दुष्कर्म के आरोपी और हत्यारे को दबोच लेंगे और फिर वो एनकाउंटर (encounter) में मारा जाएगा. दरअसल राज्य की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में एक छह साल की बच्ची बीते 9 सितंबर को घर से लापता हो गई है. बाद में उसका शव पड़ोसी के घर बरामद हुआ है. तफ्तीश में उसके साथ रेप की बात सामने आई है. जिसके बाद इलाके के लोगों को जर्बदस्त गुस्सा है.
इस मामले में TRS सरकार के दूसरे मंत्री केटी रामाराव (KT Rama Rao) ने भी गलत बयानी की है. उन्होंने वारदात के सामने आने के कुछ घंटे बाद ही ट्वीट कर दिया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. हालांकि बाद में ये सूचना गलत निकली. इसकी के बाद मंत्री मल्ला रेड्डी ने कहा कि इस घिनौने कृत्य का आरोपी एनकाउंटर (Rape Accused Encounter) में मारा जाएगा. मतलब साफ है कि मंत्री जी चाहते हैं कि फैसला ऑन द स्पॉट हो. इससे पहले भी राज्य में एक रेप आरोपी के एनकाउंटर पर सवाल उठ चुका है. दूसरी तरफ पीड़िता के इलाके के लोग लड़की और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.