दिल्ली-NCR में अचानक बदले मौसम ने सिहरन पैदा कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले वक्त में तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे गिर सकता है. इसका मतलब है कि पूरे NCR में इस साल समय से बहुत पहले ही हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है. रविवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री तो न्यूनतम तापमान समान्य से 2 डिग्री कम 11.4 डिग्री दर्ज किया गया. जेनामनी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मैदानी इलाकों को मुख्य रूप से प्रभावित कर रहा है.