अमेरिका (USA) और चीन (China) के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने के संकेत मिल रहे हैं. मंगलवार को दोनों देशों की टॉप लीडरशिप के बीच खुशनुमा माहौल में बैठक हुई...वर्चुअल हुई इस बैठक में बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि दोनों देशों को ये सुनिश्चित करना होगा कि प्रतिस्पर्धा संघर्ष में न बदल जाए. जिनपिंग (Xi Jinping) ने भी कहा कि चीन और अमेरिका को मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करना चाहिए. मीटिंग के दौरान जिनपिंग ने बाइडेन को दोस्त करार देते हुए कहा कि चीन, अमेरिका के साथ काम करने को तैयार हैं.
वहीं, बाइडेन ने मीटिंग में उम्मीद जताई कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के बीच स्पष्ट और खुली चर्चा होगी. साथ ही उन्होंने मानवाधिकारों और इंडो पैसिफिक क्षेत्र पर बातचीत को भी आगे बढ़ाया.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन को फेस टू फेस मुलाकात की उम्मीद थी, मगर कोरोना महामारी और शी जिनपिंग के चलते इसे वर्चुअली किया गया. बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच ताइवान, हॉन्गकॉन्ग समेत कई मुद्दों पर तनाव जारी है, बावजूद इसके ये बैठक सामरिक दृष्टि से काफी अहम बताई गई है.
ये भी पढ़ें: Libya: क्या लीबिया के गद्दाफी का बेटा संंभालेगा गद्दी? राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का किया एलान