पुणे के एक रेस्टोरेंट ने एक बेहद ही अनूठी और अच्छी पहल की है. रेस्टोरेंट Terrasinne ने अपने यहां 20 दिव्यांगों को नौकरी पर रखा है. ये दिव्यांग स्टाफ ही रेस्टोरेंट में कस्टमर्स से ऑर्डर लेते हैं. ये शहर का पहला रेस्टोरेंट हैं जहां स्टाफ के तौर पर सिर्फ दिव्यांग ही काम करते हैं. दिव्यांग स्टाफ साइन लैंग्वेज से कस्टमर्स से ऑर्डर लेते हैं. यहां के मेनू कार्ड में हर खाने की चीज के लिए खास चिह्न है जिससे कस्टमर ऑर्डर कर सकता है. रेस्टोरेंट के मालिक के मुताबिक, उनका उद्देश्य दिव्यांगों को प्रोत्साहित करना और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है. अपनी तरह का ये अनूठा रेस्टोरेंट पुणे के एफसी रोड पर है जिसे कस्टमर्स से भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है.