जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में सात नागरिक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबित आतंकियों ने त्राल में बस स्टैंड पर तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ये हमला किया. हालांकि उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया. इस हमले में सात आम लोग जख्मी हुए हैं. वहीं हमले के तुरंत बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, और आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.