जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के रिजल्ट के बीच कुलगाम जिले में आतंकवादियों की पुलिस और सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई है. इसके बाद मंगवार सुबह सुबह लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों ने परिवारों की अपील पर सरेंडर कर दिया. उनके पास से दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ. बता दें कि जम्मू कश्मीर में इस साल आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 आंतकियों को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.