Tesla inc.: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी (Electric car company) टेस्ला इंक जल्द से जल्द भारतीय बाजार में अपनी जगह बनना चाहती है. इसके लिए Tesla ने प्रधानमंत्री कार्यालय को लेटर लिखकर इलेक्ट्रिक कारों पर Import Duty घटाने की मांग की है. Tesla का कहना है कि देश में इम्पोर्टेड कारों पर टैक्स बहुत ज्यादा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. Tesla के देश में पॉलिसी हेड, मनुज खुराना सहित एग्जिक्यूटिव्स ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग में टैक्स घटाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: Mahindra का दिवाली गिफ्ट, 30 अक्टूबर से होगी XUV 700 की डिलीवरी
Tesla इस साल भारत में इम्पोर्टेड कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है, लेकिन उनका कहना है कि भारत में टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. Tesla की कारों की कीमत काफी ज्यादा है और आयात करने के बाद तो भारत में यह काफी महंगी हो जाएगी.
वहीं Tesla की मांग पर कुछ घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनियों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इससे घरेलू निवेश की संभावनाओं को धक्का लगेगा.