कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुनिया के तमाम देश पहले से ही सतर्क और सख्त हो गए हैं. मास्क ना लगाने के आरोप में थाइलैंड के प्रधानमंत्री पर 190 डॉलर, यानी करीब 14 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा पर आरोप है कि उन्होंने एक मीटिंग के दौरान फेस मास्क नहीं लगा रखा था. प्रयुथ चान ओचा ने फेसबुक पेज पर अपनी फोटो डाली थीं, जिसमें वह मीटिंग में मास्क नहीं पहने हुए थे. यह जानकारी बैंकाक के गवर्नर असाविन क्वानमुआंग ने अपने फेसबुक पेज दी.