अवैध वसूली के मामले में ठाणे पुलिस(Thane Police) ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह(Parambir Singh) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. कारोबारी केतन तन्ना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ये नोटिस निकाला है. जिस एफआईआर के तर्ज पर नोटिस जारी किया गया है कि उसमें कई अन्य पुलिसकर्मियों के भी नाम शामिल हैं.
बता दें कि लुकआउट नोटिस देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए जारी किया जाता है. परमबीर सिंह पर आरोप है कि जब वो ठाणे पुलिस कमिश्नर थे उस वक्त जनवरी 2018 से फरवरी 2019 के बीच उन्होंने लोगों को गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी देते हुए सवा करोड़ रुपये ऐंठे थे. इस मामले के अलावा महाराष्ट्र सीआईडी सट्टे के बुकी सोनू जालान द्वारा परमबीर सिंह के खिलाफ लगाए गए कथित फिरौती के आरोपों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delta Plus Variant से मुंबई में पहली मौत, वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बावजूद बुजुर्ग महिला की मौत