The Big Picture Promo:बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों टीवी पर डेब्यू करने को लेकर चर्चा में हैं. अब उनके इस शो का प्रोमो सामने आया है. रणवीर सिंह ने अपने क्विज़ शो 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर फैंस के सथ शेयर किया है. प्रोमो में रणवीर अपने शो के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'लेकर आ रहा हूं एक अनोखा मौका घर बैठे करोड़ों जीतने का, रजिस्टर करें @VootSelect पर और इंडिया वाले लाइफलाइन बन कर द बिग पिक्चर सिर्फ देखिए नहीं, जीते भी. @ColorsTV'
प्रोमो में रणवीर ब्लू कलर के सूट में एक बड़ी सी चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि शो में हिस्सा बनने के लिए सभी को सबसे पहले वूट पर अपना अकाउंट बनाना होगा.
ये भी पढ़ें: Pornography case: दो महीने बाद जेल से रिहा हुए राज कुंद्रा, पुलिस का दावा-119 अश्लील वीडियो मिले