बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाले कलर्स टीवी के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' में इस हफ्ते सैफ अली खान और रानी मुखर्जी नजर आएंगे. दोनों अपनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' का प्रमोशन करने शो में पहुंचने वाले हैं, जो 19 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें - Athiya Shetty के बर्थडे पर क्रिकेटर KL Rahul ने किया प्रपोज
कलर्स टीवी ने 'द बिग पिक्चर' के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें रणवीर सिंह को रानी मुखर्जी के साथ 'कुछ कुछ होता है' के फेमस डायलॉग को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं रणवीर को रानी को ‘मालकिन’ कहते हुए भी देखा जा सकता है. तीनों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर करते हुए, कलर्स टीवी ने लिखा, "रणवीर और रानी ने recreate किया कुछ कुछ होता है के हसीन पल द बिग पिक्चर पर! देखिए द बिग पिक्चर, एक अनोखा क्विज शो, 6-7 नवंबर, रात 8 बजे, सिर्फ #कलर्स पर"
बता दें रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के अलावा, 'बंटी और बबली 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी लीड रोल में होंगे.