इज़रायल ने भारत स्थित दूतावास के पास हुए धमाके को आतंकी हमला करार दिया है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी देते हुए इज़रायल के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाज़ी से बात की. एस जयशंकर ने कहा कि भारत धमाके को गंभीरता से ले रहा है. साथ ही भारत ने इजरायली राजनयिकों और दूतावास की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए मामले की बारीकी से जांच का आदेश दिया है. विदेश मंत्री के मुताबिक, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. आपको बता दें कि शुक्रवार को ही भारत और इज़रायल के राजनयिक संबंधों की 29वीं वर्षगांठ थी.