Barbados Declares New Republic: ब्रिटेन नियंत्रण से एक और देश आजाद हो गया है. कैरेबियाई द्वीपों (Caribbean island) के प्रमुख देश बारबाडोस में अब Queen Elizabeth II का शासन खत्म हो गया है. 400 साल तक अंग्रेजों की गुलामी के बाद बारबाडोस अब पूरी तरह गणतंत्र हो गया है. बारबाडोस ब्रिटेन से अलग होने वाला 55वां देश है. सोमवार देर रात बारबाडोस के अलग देश घोषित होने के मौके पर एक समारोह हुआ है और उसमें ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स ने भाग लिया है.
इस समारोह का आयोजन उस लोकप्रिय चौक पर हुआ जहां पिछले साल एक ब्रिटिश लॉर्ड की प्रतिमा हटायी गई थी. बारबाडोस के आधिकारिक तौर पर गणतंत्र बनने के साथ ही रात में जमकर आतिशबाजी की गई. पूरे द्वीप में स्क्रीन लगाई गई थी ताकि लोग उस घटना को देख सकें जिसमें कई कलाकारों के साथ एक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें: Joe Biden ने 'ओमिक्रॉन' को बताया खतरनाक, कहा-लॉकडाउन नहीं, सावधानी जरूरी
बता दें बारबाडोस के गणतंत्र बनने का अभियान दो दशक से भी अधिक समय पहले शुरू हुआ था और इसका समापन द्वीप की संसद द्वारा पिछले महीने दो-तिहाई बहुमत से अपना पहला राष्ट्रपति चुने जाने के साथ हुआ.