फेस्टिव सीजन और वैक्सीनेशन में तेजी से भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार आया है. ये दावा उद्योग मंडल PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से किया गया है.
PHDCCI का अर्थव्यवस्था GPS इंडेक्स अक्टूबर में बढ़कर 131 पर पहुंच गया. जो पिछले महीने 113.1 था. इसी तरह, चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में यानी अप्रैल से अक्टूबर के दौरान ये 114.8 रहा, जबकि पिछले साल सेम पीरियड में ये सिर्फ 78.7 था.
बता दें कि PHDCCI का इंडेक्स- GST संग्रह, यात्री वाहन बिक्री और Sensex के आधार पर अर्थव्यवस्था की दिशा का अनुमान लगाता है.
इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फाइनेंशियल ईयर में सरकार को अनुमान से ज्यादा कमाई होने वाली है.
ये भी पढ़ें| Petrol-Diesel: पंजाब सरकार ने दी बड़ी राहत, पेट्रोल और डीजल के रेट में भारी कमी!