आपने जानवरों को ओपन गाड़ी, ट्रक, डीसीएम के जरिए इधर से उधर ले जाते ज़रूर देखा होगा, लेकिन अब आपकी स्क्रीन पर जो वीडियो दिख रहा है उसमें तो जैसे इस बंदे ने जुगाड़ में कमाल ही कर दिया. इस शख्स ने ऐसा सॉलिड जुगाड़ लगाया कि ओमनी जैसी कार के पिछले हिस्से में एक गाय खड़ी कर दी.लेकिन हैरानी की बात ये है कि गाय भी बड़े आराम से कंफर्टेबली खड़ी हैृ. इसके अलावा ये कार दूसरी सवारियों से भी भरी है और ऊपर समान भी जमकर लाद रखा है और पीछे एक शख्स भी लटका है. तो भैय्या हम तो इस शख्स को कहेंगे, एक नंबर का जुगाड़बाज़.