भारत में शादियों का मतलब है धूम-धड़ाका, खूब सारा पैसा खर्चना, बहुत से लोगों को बुलाना, नाच-गाना और शो ऑफ़. ऐसे में जब कोई सादगी से शादी करता है तो वो खबर बन जाती है, ऐसी ही एक शादी की आदित्य और माधुरी ने. ये इस लिहाज से भी खास है कि शादी इको फ्रेंडली थी, तभी तो इसकी चर्चा चारों तरफ है.
दरअसल इस शादी में दूल्हा कार के काफिले पर बारात लेकर नहीं गया, बल्कि बड़ी ही सादगी के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल पर दुल्हन के घर पहुंचा. शादी में सजावट से लेकर ज्यादातर चीजें भी ईको फ्रेंडली और रीसाइकल की गई थीं. शादी में प्लास्टिक का इस्तेमाल ना के बराबर किया गया. इस खूबसुरत शादी की तस्वीरें ट्विटर पर IAS सुप्रिया साहू ने पोस्ट की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.