बीते कुछ सालों में जिन वेब सीरीज के अगले पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे The Family Man 2 उनमें से ही एक है...मनोज वाजपेयी स्टारर The Family Man सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज होते ही सुर्खियों में है...इस बार कहानी का प्लॉट तमिल आतंकी संगठन का बदनाम पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी ISI से गठजोड़ पर आधारित है... सीरीज में सामंथा अक्किनेनी ने तमिल महिला आतंकी का रोल बखूबी किया है. उनके डॉयलॉग्स कम हैं लेकिन हाव-भाव और गजब के एक्शन से वो मनोज वाजपेयी को टक्कर देती दिखती हैं...
वैसे The Family Man 2 दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरती दिख रही है. राज- डीके (Raj and DK) और सुपर्ण वर्मा की तिकड़ी ने सीरीज को बढ़िया संभाला है. फैमिली मैन 2 के शुरु के एक दो एपिसोड्स ढीले लगते है लेकिन पूरे सीरीज को रोमांचक तरीके से लिखा गया है.. सभी किरदारों के डॉयलॉग्स भी दमदार हैं लेकिन कुछ जगहों पर तमिल संवाद बिना सबटाइटल्स के ज्यादा हैं...कुछ दर्शक The Family Man 1 को इससे बेहतर बता रहे हैं.
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) The Family Man 1 की तरह ही यहां भी छाए हुए हैं. कॉमेडी हो, बीवी से लड़ाई की टेंशन हो या फिर गन लेकर आतंकियों से भिड़त हों हर सीन में वो शानदार हैं. मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की जुगलबंदी भी काफी मजेदार लगती है. प्रियामणि का काम भी सराहनीय है. The Family Man 2 को 5 में से 4 स्टार देना गलत नहीं होगा.