आजकल चारों तरफ़ The Family Man 2 सीरीज़ की ही चर्चा चल रही है. दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने ही शो को खुली बाहों से स्वीकारा है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai), समांथा अक्किनेनी, सनी आहूजा समेत पूरी कास्ट की जमकर तारीफ़ हो रही है. वहीं अब शारिब हाशमी ने सोशल मीडिया पर The Family Man 2 की सक्सेस के बाद पूरी टीम की जश्न मनाते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.
शारिब हाशमी (Shareeb Hashmi) ने समांथा ( Samantha Akkineni) को टैग करते हुए उनके साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए लिखा, 'आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा समांथा. और दर्शक के तौर पर तो मैं आपकी अदाकारी देखकर भौंचक्का रह गया हूं.और हां, जे के को ना मारने के लिए शुक्रिया. ये मैं, वो पीछे बैठे हैं ना राज उनको बोल रहा हूं. सुमन और सुपर्ण ऐसे ही दोस्ती बनाए रखना.'
सीज़न 2 आए हुए अभी हफ्ता भी नहीं बीता है कि जनता सीज़न 3 की मांग करने लगी है. हालांकि फिलहाल सीज़न 3 से जुड़ी कोई घोषणा नहीं हुई है.