इन दिनों ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर अगर किसी भी एक कलाकार की सबसे अधिक चर्चा हो रही है तो वह हैं चंपारण के लाल Family Man मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) की. अपनी सफलता को परिवारजनों एवं गांव में सेलिब्रेट करने रविवार दोपहर मनोज बाजपेयी, पत्नी नेहा (Neha) व बेटी नायला के साथ पटना एयरपोर्ट पर उतरे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ.
मनोज बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से गांव बेलवां के रहने वाले हैं. मनोज ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से वे अपने गांव बेलवा नहीं जा सके. वे अपने गांव को काफी मिस कर रहे थे. वे वहां कई समाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
बता दें फैंस को बेसब्री से अब बस The Family Man 3 का इंतजार है जिसके लिए मनोज ने पहले ही कंफर्मेशन दे दी है.