मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2'(The Family Man 2) का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी नेगेटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. सीरीज को लेकर ट्विटर पर हैशटेग FamilyMan2_against_Tamils ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स इस सीरीज पर तमिलों को आतंकियों की तरह दिखाए जाने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि सीरीज में श्रीलंका में अपनी अधिकारों के लिए लड़ने वाले तमिल विद्रोहियों को ISIS से जोड़कर दिखाया है. कई यूज़र्स ने निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डीके से माफ़ी की मांग की, तो कई ने Amazon प्राइम वीडियो का बहिष्कार करने की धमकी दी.