महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकार नजर बनाए हुए है. इसी बीच मुंबई (Mumbai) में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) के चलते मौत का पहला मामला सामने आया गया है.
दरअसल जुलाई में यहां के घाटकोपर इलाके में 63 साल की जिस महिला की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट अब सामने आई है. रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की मौत (Corona Death) डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते हुई थी. चौंकाने वाली बात ये है कि, महिला ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थी इसके बावजूद उनकी मौत हो गई.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस, कारोबारी ने लगाए आरोप
वहीं राज्य सरकार ने बीएमसी को जानकारी दी है कि, जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में पता चला है कि मुंबई में मृतक महिला के संपर्क मेे आए 7 और लोग डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित है. जिसके बाद बीएमसी ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू कर दी है.