अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' 2020 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है. फिल्म में अक्षय कैसे दिखेंगे उसकी पहली झलक सामने आ गई है. बता दें कि वो इसमें एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में कृति सैनॉन और जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारे शामिल हैं. नए साल के पहले ही हफ्ते में राजस्थान के जैसलमेर में इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म इसी साल जनवरी में आने वाली थी. लेकिन कोविड की वजह से इसकी शूटिंग अब शुरू हुई है.