पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jadeep Dhankhar) शनिवार को नंदीग्राम (Nandigram) पहुंचे. राज्यपाल ने यहां उन जगहों का दौरा किया, जहां विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं हुई थीं. उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. इसके बाद राज्यपाल ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम एक ज्वालामुखी पर बैठे हैं जहां लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं, महिलाओं से अभद्र व्यवहार हो रहा है. लोगों को हर तरह के अपमान, हत्या, बलात्कार, लूट और जबरन वसूली के अधीन किया जा रहा है. राज्यपाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वो इस पर ध्यान दें, लाखों लोग जूझ रहे हैं.