कई राज्यों के बाद अब दिल्ली में भी बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि फिलहाल दिल्ली में जिंदा पक्षियों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. साथ ही गाजीपुर पोल्ट्री मंडी 10 दिनों तक बंद रहेगा. इससे पहले पंजाब सरकार ने दूसरे राज्यों से आनेवाले पोल्ट्री प्रोडक्ट पर 7 दिनों के लिए बैन लगाया है. बता दें कि शुक्रवार को ही राजधानी के मयूर विहार में 100 से ज्यादा कौवों की मौत का मामला सामने आया है और आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई है.