वित्त वर्ष 2020-21 में देश की इकॉनमी में 7.7 फीसदी की गिरावट का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इकॉनमी 4.2 फीसदी बढ़ी थी. नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस यानी NSO ने गुरुवार को नेशनल इनकम का पहला अग्रिम अनुमान जारी कर ये जानकारी दी. गिरावट की मुख्य वजह कोरोना संकट को बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि को छोड़ लगभग सभी सेक्टरों में गिरावट आ सकती है. NSO के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 9.4 फीसदी गिरावट आने का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसमें 0.03 फीसदी की मामूली तेजी थी. बता दें कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इकॉनमी में 23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट आई थी, जबकि दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.