वरुण धवन और सारा अली खान अपनी नई फिल्म 'कुली नंबर 1' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में मेहमान बनकर पहुंचे. शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिससे पता चल रहा है कि आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. शो में वरुण ने बताया कि मैं जब सारा अली खान के साथ काम कर रहा था तो मुझे आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल ने मैसेज किया था. सारा ने पूछा, क्या बोला उन्होंने? इस पर वरुण धवन कहते हैं, 'यही कि बचकर रहना.'