बिहार के तीसरे यानी अंतिम चरण के मतदान के दौरान एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो विकास के दावे की पोल खोल रही है. दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचने में मदद के लिए स्थानीय लोगों ने नदी के उपर एक अस्थायी पुल बनाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी को पार करने के लिए कोई पुल नहीं था. हमलोगों ने लोगों को आसानी से आने जाने के लिए इस पुल का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि वो लोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वोट डालें.