मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र की सीमा को सील करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है, खासकर, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हालात संकटपूर्ण हैं. ऐसे में महाराष्ट्र की सीमा को सील किया गया है और छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगेगा. इससे पहले संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है और कई कठोर निर्देश दिए. उन्होंने जागरुकता अभियान चलाए जाने के साथ ही मास्क ना पहनने और कोविड नियमों को फॉलो ना करने वालों पर सख्ती बरतने की बात कही.
दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 2839 मरीज मिले, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों की स्थिति ज्यादा खराब बै.