प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन' '(The matrix resurrection) का एक नया पोस्टर शेयर किया है.
प्रियंका चोपड़ा के इंडियन फैंस भी मैट्रिक्स देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं लेकिन प्रियंका ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें वो नजर नहीं आ रही हैं. प्रियंका को पोस्टर में मिसिंग देखकर फैंस निराश हो रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कहां हैं?
ये भी देखें:अहमदाबाद में सिंगर Urvashi Radadiya पर बाल्टी भरकर हुई नोटों की बारिश, स्टेज पर बिखरा पैसा ही पैसा
फिल्म के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा जरूर नजर आई हैं. ग्लासेस पहने प्रियंका का लुक फिल्म में काफी अलग नजर आ रहा था.
ये मैट्रिक्स फिल्म सीरीज का चौथा चैप्टर है. पोस्टर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन' के इस नए पोस्टर के साथ मैट्रिक्स में वापस कदम रखें. इसे सिनेमाघरों में और HBO मैक्स पर, इस क्रिसमस पर देखें.