अमेरिका में इस साल हो रहा राष्ट्रपति चुनाव देश के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव बनने जा रहा है. इस बार चुनाव पर करीब 14 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है. यानी पिछले राष्ट्रपति चुनाव के मुकाबले इसबार दोगुनी राशि खर्च हो सकती है. 14 अरब डॉलर की राशि को रुपये में बदले तो यह 1035 अरब रुपये बनता है. इसे करोड़ में बदलें तो 10,3500 करोड़ रुपये हो रहा है. रिसर्च एजेंसी ‘द सेंटर फॉर रेस्पॉनसिव पॉलिटिक्स' के मुताबिक मतदान से पहले के आखिरी महीने में राजनीतिक चंदे में भारी वृद्धि हुई है. इससे पहले इस चुनाव में 11 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. खास बात है ये भी है डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास के पहले प्रत्याशी होंगे जिन्होंने दानकर्ताओं से एक अरब डॉलर की राशि प्राप्त की है. वहीं, ट्रंप ने दानकर्ताओं से 59.6 करोड़ डॉलर का फंड चुनाव प्रचार के लिए जुटाया है.