दिल्ली के लोगों को बढ़ते तापमान से अगले कुछ दिन राहत मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार से 'हल्की बारिश' (light rain)या 'गरज के साथ बारिश' होने की भविष्यवाणी की है. राजधानी के आसमान पर बुधवार तक बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर क्षेत्र पर पड़ने का अनुमान है जिससे बुधवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है. सोमवार और मंगलवार को ज्यादा बारिश का अनुमान है.
वहीं, शनिवार दिन में भी तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा है.दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार की सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा. दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि इस समय का सामान्य तापमान है.