कोरोना वायरस (Covid 19) से बचाव में कारगर फेस मास्क से उन अमेरिकी लोगों को निजात मिला है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने घोषणा करते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों को छोड़कर लोगों को फेस मास्क (Face Mask) उतारने की इजाजत होगी. जिन अमेरिकियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें जल्द वैक्सीनेशन करवाना जरूरी होगा. शॉपिंग कॉम्पलेक्स, स्टेडियम (Stadium), सिनेमा हॉल में फिलहाल सभी को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. बता दें कि कोरोना से अमेरिका में सबसे ज्यादा 5 लाख 90 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, इस्त्राइल (Israel) में भी 81 फीसदी से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. लिहाजा, इस्त्राइल में भी फेस मास्क के बिना लोगों को घूमने की इजाजत दे दी गई है.