यश राज फिल्म्स अपनी पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' के साथ डिजिटल ओटीटी कंटेंट में कदम रख रहा है. ये सीरीज 2 दिसंबर, 1984 की रात हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है.
भोपाल गैस त्रासदी की 37वीं बरसी पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का पोस्टर शेयर किया है. 'द रेलवे मेन' में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा और इरफान खान के बेटे बाबिल सहित चार शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे. सीरीज की शूटिंग बुधवार से शुरू हो चुकी है.
India's Got Talent: Kirron Kher ने लगा दी Badshah की क्लास, Shilpa Shetty ने शेयर किया वीडियो!
बता दें 'द रेलवे मेन' 2 दिसंबर, 2022 को YRF एंटरटेनमेंट पर स्ट्रीम होगी. सीरीज का डायरेक्शन शिव रवैल कर रहे हैं. वो इस सीरीज से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं.