Aamir Khan और Kareena Kapoor की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की जब से घोषणा हुई है, खूब सुर्खियां बटोर रही है. कुछ समय पहले फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी. अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है. लाल सिंह चड्ढा अब 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है. इसी दिन केजीएफ 2 भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. दोनों ही बड़ी फिल्म हैं, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इनका क्लैश देखने में बहुत मजा आएगा.
ये भी देखें:Evelyn Sharma ने दिया बेटी को जन्म, जानें क्या है बच्ची का नाम ?
एक तरफ लाल सिंह चड्ढा में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर नजर आने वाले हैं. तो वहीं यश (Yash) की केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई थी. ऐसे में केजीएफ 2 से भी दर्शकों को काफी उम्मीद है.