Rajkummar Rao और खूबसूरत अमिनेत्री Kriti Sanon की आने वाली फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Hamare Do) का दूसरा गाना ‘कमली’ (Kamli) रिलीज हो चुका है. इस गाने में राजकुमार और कृति की रोमांटिक जोड़ी कमाल की लग रही है. कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर गाने की क्लिप को शेयर किया है. इससे पहले फिल्म का पहला सॉन्ग ‘बांसुरी’ भी रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिला था.
‘कमली’ (Kamli) गाने में दिखाया गया है कि राजकुमार (Rajkummar) और कृति (Kriti) कैसे एक-दूसरे के करीब आते हैं. और फिर दोनों में प्यार हो जाता है. वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा है, ‘कमली सॉन्ग आउट नाउ!’ उन्होंने ये भी लिखा है कि फिल्म ‘हम दो हमारे दो’, 29 अक्टूबर से डिज्नी हॉटस्टार और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टिप्लेक्स पर स्ट्रीम होगी. ‘ये गाना कृति और राज की रोमांटिक-कॉमेडी का मोंटाज है. साथ ही परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.पहला गाना ‘बांसूरी’ को दर्शकों से काफी प्यार मिला. राज और कृति की केमेस्ट्री, सबका ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रहा. और
अब जुबिन नौटियाल और दिव्या कुमार की प्यारी आवाज में यह गाना लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है.’