दुनिया के जाने-माने रईस Jeff Bezos की स्पेस कंपनी Blue Origin ने एक और इतिहास रच दिया है. Blue Origin के न्यू शेफर्ड रॉकेट-कैप्सूल ने बुधवार को अपनी दूसरी सफल उड़ान भरी.
भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 20 मिनट पर ये यान अंतरिक्ष की यात्रा के लिए रवाना हुआ.
इस उड़ान में जो चार लोग थे. उनमें- 90 वर्षीय विलियम शैटनर, ब्लू ओरिजिन की वाइस प्रेजिडेंट ऑड्रे पावर्स, फ्रांसीसी सॉफ्टवेयर कंपनी डैसो सिस्टम्स के डिप्टी चीफ ग्लेन डे रीस और अर्थ ऑब्जरवेशन कंपनी Planet के को-फाउंडर क्रिस बोशुईजेन शामिल हुए.
इस ऐतिहासिक उड़ान को Blue Origin की वेबसाइट और Youtube चैनल पर लाइव टेलिकास्ट किया गया.
ये भी पढ़ें| IMF के अनुमान में भारत के लिए अच्छी खबर, जीडीपी अनुमान को 9.5 फीसदी पर रखा बरकरार