2018 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में नोरा फतेही का एक धमाकेदार गाना था. ‘दिलबर-दिलबर’ गाने को आर्टिस्ट नोरा फ़तेही पर फिल्माया गया था. सुष्मिता सेन के गाने के इस रीमेक में नोरा ने जान फूंक दी थी. हालांकि, इसके लिए नोरा को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. गाने के शूट की प्रैक्टिस के दौरान नोरा को रेत के उड़ने से प्रॉब्लम हो रही थी. नोरा इस गाने की शूट को लेकर इतना नर्वस हो गई थीं कि उनसे कुछ भी खाते-पीते नहीं बन रहा था. वो खाली पेट ही इस सॉन्ग को शूट कर रही थीं. नोरा को इस मेहनत का फल भी मिला क्योंकि गाना तो छोड़िए उनके डांस प्रैक्टिस के इस बिहाइंड द सीन वीडियो को भी अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. इसी गाने ने नोरा को बॉलीवुड में स्टार बना दिया.