हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की ओपनिंग तेजी के साथ हुई. जहां सेंसेक्स (Sensex)155 अंक की तेजी के साथ 52,854 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी (Nifty) 40 अंक की तेजी के साथ 15,831 के स्तर पर खुला.
BSE में शुरुआत में 1,797 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई जिसमें से करीब 1,285 के शेयर तेजी के साथ खुले. निफ्टी के टॉप गेनर में टाटा स्टील, JSW स्टील, और HCL टेक शामिल रहे जबकि रिलायंस, विप्रो और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिराव देखने को मिली.