राजधानी दिल्ली में रविवार का दिन साल 2012 के बाद अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया जबअधिकतम तापमान ने 34 के आंकड़े को छू गया. इससे पहले तापमान ने 26 से 30 डिग्री तक ही छलांग लगाई थी. रविवार का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 अधिक 34 डिग्री सेल्सियस रहा जिससे लोगों के पसीने छूट गए. दिल्ली का नजफगढ़ इलाका 35.7 के साथ सबसे गर्म दर्ज किया गया. दिल्ली की हवा भी खराब श्रेणी में ही बनी रही और एक्यूआई 256 रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दिल्ली में मौसम साफ रहने और तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है. हालांकि एक दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई थी.